जीएसटी के खिलाफ होगा विरोध

By: Aug 3rd, 2022 12:01 am

कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना पर करेगी प्रदर्शन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ पांच अगस्त 2022 को हरियाणा में जिला व प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. उदय भान ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी तथा कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी द्वारा आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी तथा युवा विरोधी अग्निपथ जैसी योजना के विरोध में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किए जाने के लिए जारी किए गए निर्देशों के तहत हरियाणा में पांच अगस्त को यह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए पूर्णतया विफल रही है इसलिए आज महंगाई रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है।

पेट्रोल, डीजल, एलपीजी से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल जैसी आवश्यक वस्तुओं की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना दुभर कर दिया है। प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसे आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढ़ी है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से विकराल रूप धारण कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा खराब कल्पना और जल्दबाजी में तैयार की गई अग्रिपथ योजना ने बेरोजगारों के घावों पर नमक छिडकऩे का काम किया है। इसने सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को भी नष्ट कर दिया है। सभी विधायक, पूर्व सांसद, अग्रणी संगठनों के राज्य स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं सहित पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला और कुरूक्षेत्र के समस्त कांग्रेसजन भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App