सीएम भगवंत मान को लिखा रोष पत्र, हिमाचल महासभा चंडीगढ़ ने डा. राजबहादुर से बदसलूकी पर खोला मोर्चा

By: Aug 1st, 2022 12:06 am

चंडीगढ़,  जुलाई (ब्यूरो)

हिमाचल महासभा चंडीगढ़ की ओर से शनिवार को मशहूर ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. राजबहादुर से पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से की गई कथित बदसलूकी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री को एक रोष पत्र लिखा गया है। सभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति ने बताया कि उन्हें उन्हें रोष पत्र में मुख्यमंत्री को बताया कि समाचार पत्र के माध्यम से पता चला कि शुक्रवार को बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य मंन्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा किए औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर पाई गई अनिमिताओं के लिए स्वासथ्य मंत्री का वाइस चांसलर डा. राजबहादुर के प्रति किया व्यवहार कोई तर्कसंगत नहीं है।

हिमाचल महासभा सवास्थ्य मंत्री द्वारा किए औचक निरीक्षण व उठाए मुद्दे का जनता हित में समर्थन करती है। साफ सफाई और अन्य प्राथमिक मूलभूत सेवाए आम जनता का हक है और उनको मूर्त रूप में लाना लागू करवाना स्वास्थ्य विभाग और विभाग प्रमुख वाइस चासंलर जी का मौलिक कत्र्तव्य व ड्यूटी है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री का चिकित्सा जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त जानी मानी हस्ती वाइस चांसलर डा. राजबहादुर को हाथ से पकड़ कर बैड पर लिटाना बिलकुल भी तर्क संगत और न्याय संगत नहीं है। मंत्री के निदंनीय कृत्य का कड़ा संज्ञान लें और मंत्री सावर्जनिक तौर पर माफी मांगे अन्यथा पंजाब सरकार मंत्री के खिलाफ उचित बनती कार्रवाई करे। नहीं तो मजबूरन हिमाचल महासभा चंडीगढ़ तथा समस्त हिमाचल निवासी आगामी हिमाचल चुनावों में आम आदमी पार्टी का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App