चालक भर्ती को रोल नंबर जारी, बिजली बोर्ड में 82 पदों के लिए चार सितंबर को लिखित परीक्षा

By: Aug 25th, 2022 10:28 pm

विशेष संवाददाता — शिमला

बिजली बोर्ड में चालकों की लिखित परीक्षा चार सितंबर को होगी। इस परीक्षा का आयोजन सुबह दस बजे से होगा। इसके लिए प्रदेश भर में परीक्षा केंद्र तय कर दिए गए हैं। बिजली बोर्ड में चालकों के 82 पद भरे जाने हैं। इन परीक्षा में हिस्सा लेने वाले आवेदकों के रोल नंबर बोर्ड ने जारी कर दिए हैं। यह सभी रोल नंबर बिजली बोर्ड की बेवसाइट पर भी उपलब्ध कर दिए गए हैं। आवेदक अपना एडमिट कार्ड हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें लिंक पर अपना नाम और पिता का नाम डालना होगा। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि किसी भी आवेदक का परीक्षा केंद्र अब नहीं बदला जाएगा।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सीमित क्षमता और आवेदकों की बहुत ज्यादा संख्या होने के कारण वेबसाइट के माध्यम से आबंटित परीक्षा केंद्र में ही परीक्षा देनी होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी सुविधा के लिए लेखन सामग्री अपने साथ लाएं, ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि एडमिट कार्ड पर दर्शाई गई शर्तों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने की सूरत में संबंधित परीक्षा केंद्र अधीक्षक अपराधिक मामला दर्ज करवा सकते हैं। सैंपल प्रश्रपत्र हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। कोरोना महामारी के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशों की अनुपालना करना अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App