जेईई मेन्स में छाया पांवटा का रियान, गुरुनानक मिशन स्कूल के छात्र ने झटके 99.9 पर्सेंटाइल

By: Aug 10th, 2022 12:06 am

कार्यालय संवाददाता — पांवटा साहिब

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला की गुरु की नगरी पांवटा साहिब में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आए दिन यहां के मेधावी हर क्षेत्र में अपनी काबिलीयत का डंका बजाते हैं। इस बार चिकित्सक दंपति की इकलौती संतान ने जेईई मेन-2 की परीक्षा में रिकार्ड कायम किया है। यहां के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के मेधावी छात्र रियान गुप्ता ने जेईई मेंस-दो में हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। यही नहीं, रियान को इस परीक्षा में 99.9 परसेंटाइल के साथ आल इंडिया स्तर पर 914वां रैंक मिला है। रियान ने इंजीनियरिंग को अपना लक्ष्य बनाया है।

रियान ने इस सफलता का श्रेय परिजनों व शिक्षकों के बेहतरीन मार्गदर्शन को दिया है। रियान ने 12वीं तक की पढ़ाई गुरु नानक मिशन स्कूल से की है। उनके पिता डाक्टर सुधी गुप्ता व मां डाक्टर अमिता गुप्ता सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में सेवाएं दे रहे हैं। माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे ने अपना लक्ष्य खुद चुना है। उन्होंने कहा कि बेटे की इस सफलता पर उन्हें नाज है। रियान ने जेईई मेन में प्रथम प्रयास में 99.6 पर्सेंटाइल हासिल किए थे। अब जेईई मेंस-2 में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 99.9 पर्सेंटाइल लेकर प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया। अब वह जेईई एडवांस के लिए पूरा ध्यान केंद्रित कर तैयारियां में जुटे हैं। रियान गुप्ता ने अपनी सफलता के लिए परिजनों, स्कूल स्टाफ और देहरादून कोचिंग सेंटर प्रबंधन को श्रेय दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App