फीफा बैन पर SC का फैसला, AIFF की प्रशासक समिति को किया भंग, चुनाव भी टाले

By: Aug 22nd, 2022 1:39 pm

नई दिल्ली। फीफा बैन मामले को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की प्रशासकों की समिति को भंग कर दिया है। साथ ही इसके चुनाव भी टाल दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि, एआईएफएफ पर लगा फीफा का निलंबन को रद्द हो और भारत में अंडर -17 महिला फीफा विश्व कप आयोजित हो सके। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भारत की टीमों को खेलने की अनुमित मिले।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की कार्यकारी समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष समते 23 सदस्य होंगे। साथ ही 6 प्रतिष्ठित खिलाड़ी इसका हिस्सा हो सकते हैं।

बता दें कि फीफा ने प्रशासक समिति की नियुक्ति को बाहरी दखल बताते हुए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की सदस्यता निलंबित कर दी है। इससे भारत में अंडर 17 महिला विश्वकप का आयोजन खतरे में पड़ गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App