सेक्सटॉर्शन गैंग के छह मेंबर काबू

By: Aug 22nd, 2022 12:02 am

चंडीगढ़ पुलिस के आपरेशन सेल की टीम को बड़ी कामयाबी, राजस्थान से किए गिरफ्तार

चंडीगढ़,  अगस्त (ब्यूरो)

चंडीगढ़ पुलिस के आपरेशन सेल की ओर से संगठित सेक्सटॉर्शन गैंग के तीन मेंबरों की गिरफ्तारी के बाद इस गैंग के छह अन्य मेंबरों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीन मेंबरों की निशानदेही पर आपरेशन यूटी चंडीगढ़ ने राजस्थान के जिला भरतपुर राजस्थान के कुछ गांवों में छापामारी की और गिरोह के छह और के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए मुलजिमों के पहचान अली शेर निवासी ग्राम पलरी जिला भरतपुर राजस्थान, आयु 24 वर्ष, अल्ताफ ग्राम मोहदमका, जिला पलवल हरियाणा (19) शाजिद निवासी ग्राम बेधा तहसील कठूमार राजस्थान आयु (19) तलाह निवासी ग्राम पलरी जिला भरतपुरए राजस्थान (20) साहिब निवासी ग्राम कैथवाड़ा जिला भरतपुर राजस्थान (19) और सतीश निवासी ग्राम गाजीपुर जिला भरतपुर राजस्थान आयु (24) वर्ष के तौर पर हुई है। गिरफ्तार किए गए शातिर मुलजिमों के कब्ज़े से तीन लैपटॉपए 13 मोबाइल फोन, एक भुगतान टीएम कार्ड स्वाइप मशीनए, 1 प्लास्टिक डिवाइस पर फिंगर प्रिंट का निशानए 9 बैंक पास बुक्स, 7 पैन कार्ड, 2 चेक बुक्स, 22 आधार कार्ड, 13 मोबाईल सिमए 2 एटीएम कार्ड और 66 हजार नकद बरामद किए हंै।

जिक्रयोग है कि पिछले दिनों चंडीगढ़ में एक नए तरह का फ्रॉड होने का मामला सामने आया है, जिसमें पुरुषों को शिकार बनाया जा रहा है। वॉयस एप से लडक़ी की आवाज निकाल कर व्हाट्सएप पर कामुकता भरी चैट और वॉयस कॉलिंग करके व्यक्ति को न्यूड होने को कहा जाता है। इसके बाद स्क्रीन रिकॉर्डिंग की मदद से उसकी न्यूड वीडियो डाउनलोड करके ब्लैकमेल किया जाता और वसूली की जाती है। पुलिस ने ऐसे ही जाल में फसे एक पीडि़त की शिकायत के बाद की गई जाँच में राजस्थान से ऑपरेट हो रहे एक गैंग के 3 सदस्यों को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने अपने कबूलनामे में भी बताया कि वह सेक्सटोर्शन रैकेट चलाते हैं। चंडीगढ़ और अन्य राज्यों के लोगों की न्यूड वीडियो बना कर उन्हें फंसाते हैं। उनके गैंग में 15 और मेंबर्स काम कर रहे हैं। वहीं देशभर में यह रैकेट चल रहा है। 25 से 30 लोगों का यह गैंग है और पिछले एक साल में 200 सिम कार्ड यह अपराध करने के लिए इस्तेमाल कर चुके हैं। यूटी पुलिस के ऑपरेशन सेल अनुसार यह गैंग डरा धमका कर पैसा वसूली करता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App