धर्मशाला के प्रभात का स्टार्टअप छाया, स्वेदशी ड्रोन तकनीक से सफल एंटरप्रेन्योर, एक लाख इनाम

By: Aug 29th, 2022 9:59 pm

सिटी रिपोर्ट — धर्मशाला

धर्मशाला के प्रभात ठाकुर और उनकी बनाई हुई कंपनी बाइनरी लूप ने आईआईटी मंडी में आयोजित हिमालयाज स्टार्टअप ट्रैक प्रतियोगिता की थीम बिल्ट फॉर हिमालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें एक लाख रुपए की राशि इनाम के तौर पर दी गई, वहीं उनके स्टार्ट अप को इनक्यूवेशन भी प्राप्त हो गया है। हिमाचल में स्टार्टअप को प्रोमोट करने के लिए आईआईटी मंडी और प्रदेश सरकार की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि धर्मशाला के प्रभात ठाकुर ने डिलीवरी ड्रोन की तकनीक पर काम किया है और उन्होंने एक ऐसे ड्रोन को इजाद किया है, जो पूरी तरह से स्वदेशी है। अपने इस आईडिया पर वह पिछले दो-वर्षों से अकेले ही काम कर रहे हैं और स्वदेशी हार्डवेयर प्रोटोटाइप विकसित कर पहला स्वदेशी ड्रोन बना चुके हैं, जिसका प्रयोग कार्गो डिलीवरी में किया जा सकता है।

इससे पहले भी प्रभात ठाकुर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट रह चुके हैं। अब प्रदेश सरकार की ओर से आईआईटी मंडी के माध्यम से उनके स्टार्टअप को इनक्यूवेशन मिला है। इसके लिए उन्हें अब मेंटर और फाइनांशियल दोनों तरह से सहयोग मिलेगा और वह अपने प्रोजेक्ट पर आगे काम कर सकेंगे। बचपन से ही प्रभात ठाकुर को विज्ञान और तकनीक में रूचि रही है। अपनी इसी रूचि के चलते उन्होंने यह काम शुरू किया था। वहीं अब इसे अपडेट करने के लिए वह नए-नए आयामों पर भी काम कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App