TET: ताउम्र परीक्षा नहीं दे सकेंगे 7880 अभ्यर्थी, टेट में फर्जीबाड़ा कर बन गए थे टीचर

By: Aug 4th, 2022 4:55 pm

मुंबई। महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन ने साल 2020 की शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई हेराफेरी पर सफल 7880 उम्मीदवारों को अयोग्य करार दिया है। इसके साथ ही अब उम्मीदवार कभी भी टेट की परीक्षा नहीं दे सकेंगे। इसके लिए बाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी हो गई है, जिसमें कहा गया है 7880 उम्मीदवारों ने फर्जीबाड़ा किया है।

गड़बड़ी में शामिल अभ्यर्थियों को डिस्क्वालिफाई कर दिया है। पुणे में साइबर पुलिस ने टेट में हुई अनियमितता को उजागर किया था। फर्जीवाड़ा कर बहुत से उम्मीदवारों सर्टिफिकेट हासिल किए थे और टीचर की जॉब हासिल कर ली थी। जांच के मुताबिक उम्मीदवारों से 50 से 60 हजार रुपए लेकर रिजल्ट में गड़बड़ी की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App