व्हाट्सऐप ग्रुप में मेंबर्स की मनमानी होगी खत्म, एडमिन को जल्द मिलेगी सुपर पावर

By: Aug 1st, 2022 12:06 am

मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप काफी ज्यादा पॉपुलर है। कंपनी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स जारी भी करती रहती है। इससे यूजर का एक्सपीरिएंस बेहतर बनता है। रिपोर्ट के अनुसार, अब एक और नया फीचर व्हाट्सऐप के लिए जारी किया जा सकता है। इसकी डिमांड काफी समय से की जा रही थी। व्हाट्सऐप के इस नए फीचर से ग्रुप एडमिन को ज्यादा राइट्स मिल जाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया है इस अपकमिंग फीचर से व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन ग्रुप में किसी के मैसेज को भी सबके लिए डिलीट कर सकता है। दूसरे यूजर्स को इसके बाद दिस वॉज डीलिट बाय ऐन एडमिन का टैक्सट दिखेगा। इसको लेकर व्हाट्सऐप के आने वाले फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट  ने रिपोर्ट किया है। रिपोर्ट में बताया गया है मैसेज डिलीट होने के बाद भी लोगों को दिखेगा कि एडमिन ने किसी मैसेज को डिलीट किया है। इसको लेकर  ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। माना जा रहा है कि इस फीचर से यूजर इंटरफेस इम्प्रूव होगा।

फिलहाल ये अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, माना जा रहा है कि आने वाले टाइम में इसे ज्यादा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा बता दें कि बीटा यूजर्स वैसे यूजर्स होते हैं, जिनको कंपनी किसी फीचर को रिलीज करने से पहले जारी करती है। इन यूजर्स को आप टेस्टर की तरह समझ सकते हैं। यानी कंपनी पहले बीटा यूजर्स को किसी फीचर को जारी कर टेस्ट करती है। इसके फाइनल या पब्लिक रिलीज को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अगर बीटा टेस्टिंग के दौरान सबकुछ ठीक रहता है तो इसे सभी के लिए जल्द जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए फिलहाल थोड़ा इंतजार करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App