बूस्टर डोज लगवाने आए लोगों का स्वागत, चंडीगढ़ मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने मुफ्त में बांटी दवा

By: Aug 3rd, 2022 12:07 am

चंडीगढ़, २ अगस्त (ब्यूरो)

मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 24 द्वारा मंगलवार को बूस्टर डोज के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सेक्टर 24 की मार्केट में किया गया। कैम्प का संचालन जीएमएसएच सेक्टर 16 की डाक्टर टीम ने किया। कैंप में अनेक मार्केट के पदाधिकारियों व उनके स्टाफ सहित व परिवारों सहित आम लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। कैंप का शुभारंभ चंडीगढ़ नगर निगम मेयर सरबजीत कौर ने किया। इस अवसर पर सुरिंदर सिंगला, रविंदर सिंह बिल्ला, अवनीश बंसल, प्रिंस बंसल, प्रेम कांसल, विशाल ढंड, दिनेश शर्मा, चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरंजीव सिंह और पैट्रन अनिल वोहरा सहित संजीव ग्रोवर, पी एस सोढ़ी सहित राजन महाजन,भी उपस्थित थे।

मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन सुरिंदर सिंगला, अध्यक्ष अवनीश बंसल और जनरल सेक्रेट्री रविंदर सिंह बिल्ला ने कैंप में कोविड-19 की तीसरी बूस्टर डोज लगवाने आए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 की तीसरी बूस्टर डोज मुफ्त लगाई जा रही है। आज आयोजित इस फ्री बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पहली, दूसरी वैक्सीनैशन डोज सहित बूस्टर की तीसरी डोज भी दी गई है। कैंप में लगभग 200 लोगों ने बूस्टर डोज का लाभ उठाया। कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं है, लोगों को चाहिए कि वो स्वेच्छा से आगे आएँ और टीकाकरण करवाएं। तभी हम सब मिलजुल कर इस कोरोना को मात दे सकते हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App