कॉरपोरेट कंपनियों का कर्ज माफ क्यों, आप ने केंद्र सरकार से पूछा सवाल, किसानों का दर्द नहीं दिखता

By: Aug 4th, 2022 12:06 am

चंडीगढ़, 3 जुलाई (ब्यूरो)

आम आदमी पार्टी ने पिछले पांच वर्षों में बैंकों से धोखाधड़ी करने वाली कॉरपोरेट कंपनियों के दस लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ करने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा का यह कदम उसके दोहरे मापदंड और गरीब विरोधी होने का पुख्ता सबूत है। आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि ऐसे समय में जब देश में महंगाई दर लगातार बढ़ रही है, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने गरीबी से जूझ रहे आम आदमी को वित्तीय राहत देने के बजाय कॉरपोरेट फर्मों का कर्ज माफ किया है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि मोदी सरकार ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स के 7,110 करोड़ रुपए और एरा इंफ्रा इंजीनियरिंग के 5,879 करोड़ रुपये के साथ-साथ कई अन्य बड़ी डिफॉल्टर कॉरपोरेट कंपनियों का कर्ज माफ कर दिया है, लेकिन जब किसानों का कर्ज माफ करने की बारी आई तो सरकार उदासीन रवैया दिखा रही है।

कंग ने कहा कि पंजाब के किसानों के वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार ने घोषणा की है कि जल्द गन्ना किसानों को उनके 195.60 करोड़ रुपए की बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर रद्द करने का भी फैसला किया है। जबकि केंद्र सरकार एमएसपी और कर्ज माफी के आश्वासन सहित किसानों से किए अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सराय गेस्ट हाउस पर जीएसटी लगाने के केंद्र सरकार के फैसले की भी निंदा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App