आज से गरजेंगे फायर ब्रिगेड कर्मचारी, मांगें पूरी न होने पर काले बिल्ले लगाकर करेंगे प्रदर्शन

By: Sep 10th, 2022 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

वेतन विसंगति को लेकर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने वेतन विसंगति न सुलझने के कारण दस व 11 तारीख को काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है और इसके बाद भी यदि सरकार इसे दूर नहीं करती है तो 15 और 16 सितंबर से प्रदेशभर में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दो दिन के सामूहिक अवकाश पर जाएगें। इस दौरान अगर कोई भी आगजनी या अन्य प्रकार की प्राकृतिक घटना होती है तो इसके लिए सरकार व प्रशासन जिम्मेदार होगा। फायर ब्रिगेड यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार इतने वर्षों से फायर ब्रिगेड कर्मियों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी का दर्जा दिया गया है लेकिन उन्हें वेतन चतुर्थ श्रेणी के बराबर दिया जा रहा है।

यूनियन प्रतिनिधि वेतन विसंगति का मामला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी ठाकुर, घन श्याम शर्मा, वित्त सचिव प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठा चुकी है, लेकिन इसके बाबजूद भी इस वर्ग की समस्या को सुलझाने के लिए आज दिन तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मुख्यमंत्री से साढ़े चार वर्षों से कई बार वेतन विसंगति को दूर करने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन झूठे आश्वासनों के अलावा फायर कर्मियों को कुछ नहीं मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App