ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट को सात सितंबर से आवेदन, ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी परीक्षा

By: Sep 4th, 2022 12:06 am

दिल्ली – ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की तारीख घोषित हो चुकी है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली की ओर से जारी सूचना के अनुसार 2023 परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर, 2022 को किया जाएगा। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। योग्य उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे सात सितंबर से ्रढ्ढरुश्वञ्ज 2023 आवेदन पत्र भर सकते हैं। नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख सात सितंबरा, 2022, रजिस्ट्रेशन की शुरुआती तारीख सात सितंबर, 2022। परीक्षा की तारीख 11 दिसंबर, 2022 (सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक) रजिस्ट्रेशन फीस, अनारक्षित वर्ग : 3,050 रुपए, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी 1,050 रुपए, एआईएलईटी रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग विकल्पों का उपयोग करके ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App