Asia Cup : विराट शतक से टीम इंडिया की जीत से विदाई, भारत ने 101 रन से हराया अफगानिस्तान

By: Sep 9th, 2022 12:08 am

एजेंसियां — दुबई

एशिया कप में विराट कोहली के नाबाद 122 रन की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 101 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए, जवाब में भुवनेश्वर के पांच विकेट की मदद से अफगानिस्तान को 111/8 रन पर समेट दिया। इस तरह टूर्नामेंट के अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया की जीत से विदाई हुई। इस मैच के हीरो विराट रहे। विराट कोहली ने टी-20 में पहला शतक जडक़र रनों का सूखा खत्म किया। विराट ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए। उन्होंने 53 गेंदों पर शतक पूरा किया। इस पारी में विराट के बल्ले से 12 चौके और छह छक्के निकले। विराट ने करीब तीन साल (1020 दिन) बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाया है। विराट कोहली ने इस पारी में छह छक्के लगाकर अपने टी-20 करियर में 100 छक्के भी पूरे किए।

रोहित शर्मा को आराम

टीम इंडिया के रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा एशिया कप 2022 के टीम के आखिरी मैच में नहीं उतरे। टॉस के लिए आए कप्तान केएल राहुल ने बताया कि टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे कि वह आराम करें, क्योंकि आने वाले समय में टी-20 वल्र्ड कप है और टीम मैनेजमेंट चाहता है कि खिलाड़़ी फ्रेश फील करें। केएल ने बताया कि रोहित शर्मा ब्रेक लेना चाहते हैं। इन हालात में बैक-टू-बैक मैच खेलना आसान नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App