मिचेल मार्श-मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस बाहर, भारत के खिलाफ टी-20 से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका

By: Sep 15th, 2022 12:07 am

एजेंसियां — मेलबोर्न

ऑस्ट्रेलिया को भारत के तीन मैच के टी-20 अंतरराष्ट्रीय दौरे में मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि ये तीनों चोटों के कारण बुधवार को शृंखला से बाहर हो गए। स्टार्क घुटने की चोट से जूझ रहे हैेें, जबकि मार्श को टखने में और स्टोइनिस को कमर में परेशानी है। ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के अनुसार ये चोट इतनी गंभीर नहीं हैं। मगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अपने इन खिलाडिय़ों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। डेविड वॉर्नर को टूअर पर पहले ही आराम दिया जा चुका है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम पर काफी असर पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबोट को स्टार्क, मार्श और स्टोइनिस की जगह शामिल किया है। मार्श और स्टोइनिस को जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी, लेकिन स्टार्क को घुटने के स्कैन के बाद टीम से बाहर किया गया। ऑस्ट्रेलिया मेजबान भारत के खिलाफ मोहाली में 20 सितंबर, नागपुर में 23 सितंबर और हैदराबाद में 25 सितंबर को तीन टी-20 मैच खेलेगा। भारत दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 शृंखला खेलनी हैं।

डेविड खेल सकते हैं पहला मैच

टिम डेविड मार्च 2020 तक सिंगापुर की टीम के लिए 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वे इस साल आईपीएल में भी नजर आए थे और मुंबई इंडियंस के लिए नौ मैच खेले थे। वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि डेविड आईसीसी के नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ सीरीज में यह खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है। वहीं, मिचेल मार्श की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App