मौसम खुलते ही पिरड़ी में शुरू हुई रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप, देश भर से 200 खिलाड़ी ले रहे भाग

कुल्लू। मौसम खुलते ही पिरड़ी में ब्यास की लहरों पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। हालांकि प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को ही हो गया था लेकिन खराब मौसम के चलते प्रतिभागी नदी में नहीं उतर पाए। गुरुवार को मौसम खुलते ही प्रतिभागिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों से आए 200 से अधिक महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का संमापन शुक्रवार 23 सितंबर को होगा।
बता दें कि इस तीन दिवसीय रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन हिमाचल प्रदेश कायकिंग एवं कैनोईंग एसोसिएशन द्वारा जिला रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन के सहयोग से किया गया है। 8वीं ऑल इंडिया राफ्टिंग चैंपियनशिप-2022 में विजेता बनने के लिए प्रतिभागी खूब दमखम दिखा रहे हैं। ब्यास की लहरें राफ्टिंग जैसे खेल के लिए आकर्षित करती हैं। वहीं, प्रतिभागियों में खूब जोश दिख रहा है। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, केरल आदि राज्यों की टीमें शामिल हैं।