पंचायतों में घूम रहे गोवंश को भेजें काउ सेंक्चुरी

By: Sep 25th, 2022 12:55 am

पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने की पंचायत प्रतिनिधियों-सचिवों के साथ बैठक, जारी किए आदेश

धीरज चोपड़ा-पांवटा साहिब
गो संरक्षण के लिए एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने पांवटा उपमंडल के सभी पंचायतों के प्रधानों व सचिवों के साथ एक बैठक की। बैठक में बीडीओ पांवटा ब्लॉक रवि जोशी भी मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम पांवटा ने सभी पंचायतों के प्रधानों व सचिवों को आदेश देते हुए कहा कि पंचायतों में घूम रहे सभी गोवंश को पकड़ा जाए व उनको काउ सेंक्चुरी राजगढ़ भेजा जाएगा। उन्होंने बैठक में कहा कि सभी गोवंश को काउ सेंक्चुरी भेजने से पहले उनकी जांच की जाएगी, उसके बाद ही सभी गोवंश को काउ सेंक्चुरी भेजा जाएगा। इसके अलावा बैठक में हर महीने तीन व चार तारीख को गो संरक्षण के लिए हर पंचायत में अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पंचायत में जगह-जगह घूम रहे गोवंश को इक_ा कर काउ सेंक्चुरी भेजा जाएगा इसको लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में मौजूद पशु चिकित्सक ललित अजवानी को सभी गोशाला में जाकर सभी पशुओं की जांच करने के लिए भी आदेश दिए। बैठक में लंपी वायरस से ग्रसित पशुओं को एक जगह रखने के लिए भी आदेश दिए गए। इसके अलावा पशुओं को देने के लिए सभी दवाइयों को उपलब्ध करवाने के लिए भी डाक्टर को कहा गया। बैठक में लोगो द्वारा अपने गोवंश को सडक़ों पर छोडऩे के लिए उनके उपर जुर्माना किया जाएगा जिसको लेकर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। विवेक महाजन ने बताया कि इस बारे में उपायुक्त सिरमौर रामकुमार को भी एक पत्र भेजा गया है जिसमें पूरे जिले में घूम रही गोवंश को काउ सेंक्चुरी में भेजने को लेकर उनसे जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन गो संरक्षण के लिए सभी कार्य कर रहा है।…(एचडीएम)

एसडीएम ने जूस पिलाकर तुड़वाया सचिन का अनशन

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में गो संरक्षण को लेकर 16 दिन से प्रदर्शन, सात दिन से क्रमिक अनशन व दो दिन से आमरण अनशन पर बैठे गो भक्त सचिन ओबरॉय को जूस पिलाकर एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने उनका अनशन समाप्त करवाया। इस दौरान उनके साथ अन्य लोग जो क्रमिक अनशन पर बैठे थे उनको भी जूस पिलाकर अनशन खुलवाया। इस दौरान एसडीएम पांवटा ने बताया कि उनकी सभी मांगों को प्रशासन द्वारा मान लिया है और कुछ मांगों पर भी पत्राचार शुरू कर दिया है। बता दें कि सचिन प्रदेश में बेसहारा गोवंश को पूरे जिले में संरक्षण प्रदान किए जाने की मांग कर रहे थे। सचिन ओबरॉय ने बताया कि प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को माना गया जिसको लेकर वह इस प्रदर्शन को खत्म कर रहे हैं। इस दौरान सचिन के साथ अजय संसरवाल, हेमंत शर्मा, शशीपाल, सुनील चौधरी सहित कई संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App