दमकल विभाग चंबा में जोड़े जाएं छोटे वाहन

By: Sep 11th, 2022 12:45 am

चंबा वेलफेयर एसोसिएशन ने उठाई मांग; कहा, विभाग का नेटवर्क वर्तमान में रियासतकालीन व्यवस्था पर ही निर्भर
दिव्य हिमाचल ब्यूरो, चंबा
चंबा वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से दमकल विभाग को चुस्त-दुरुस्त करने के साथ ही छोटे वाहनों के काफिले को जोडऩे की मांग उठाई है। एसोसिएशन का तर्क है कि शहर में दमकल विभाग का नेटवर्क काफी पुराना है। वर्तमान में रियासतकालीन व्यवस्था पर ही नेटवर्क टिका हुआ है, जबकि इस अवधि में शहर की आबादी में इजाफा हो चुका है। ऐसे में दमकल विभाग को चुस्त-दुरुस्त करना समय की मांग बन चुका है। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश, महासचिव सुरेश कश्मीरी और सदस्य मदन शर्मा, संत कुमार बेदी, रामधीमान और प्रेस सचिव चैनलाल शर्मा ने कहा है कि रियासतकालीन समय में शहर में घटित होने वाली आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए विभिन्न हिस्सों में 102 हाइड्रेंट स्थापित किए गए थे। इनमें वर्तमान दौर में अधिकांश का नामोनिशान मिट चुका है।

हालांकि हाल ही में गृहरक्षा विभाग के अधिकारियों के सहयोग से जलशक्ति विभाग ने गुम हुए हाइड्रेंट प्वाइंट को तलाशने की कोशिश की थी, लेकिन नाकामयाब रहे। शहर के अधिकांश मोहल्लों की गलियां तंग हो चुकी है। जहां आग की घटना पेश आने की सूरत में बड़े वाहनों का पहुंच पाना असंभव है। इसलिए दमकल विभाग में छोटे वाहनों को शामिल किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App