सस्ती फीस और नीट में कम स्कोर के चलते यूक्रेन MBBS करने गए थे छात्र, अब यहां एडमिशन कैसे

By: Sep 15th, 2022 5:23 pm

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच पढ़ाई छोड़ स्वदेश पहुंचे एमबीबीएस छात्रों को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ी बात कही है। कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि यूक्रेन में डाक्टरी की पढ़ाई करने गए भारतीय छात्र इसलिए यूक्रेन पढऩे गए थे, क्योंकि उन्होंने भारत में नीट के एग्जाम में कम अंक लिए थे, जिसके चलते उन्हें यहां के मेडिकल कालेजों में दाखिला नहीं मिला था।

साथ ही यूक्रेेन में कम फीस के चलते उन्होंने वहां से एमबीबीएस की पढ़ाई उचित समझी थी। ऐसे में इन छात्रों को भारतीय विश्वविद्यालयों में नहीं रखा जा सकता। हालांकि मामला कोर्ट के विचाराधीन है। हां इतना जरूर हो सकता है कि यह छात्र यूक्रेन के कालेजों से अप्रूवल लेकर दूसरे देशों में पढ़ाई जारी रख सकते हैं। यदि यहां के कालेजों में इन छात्रों को प्रवेश दिया गया तो जो छात्र नीट में ज्यादा स्कोर करने यहां पढ़ाई कर रहे हैं, वे आपत्ति कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App