विश्व का सबसे बड़ा पेन हिमाचल में; नौरंगाबाद स्कूल में तैयार, लिखने के साथ पढ़ाने का भी करेगा काम

By: Sep 4th, 2022 12:06 am

सिरमौर के नौरंगाबाद स्कूल में तैयार, लिखने के साथ पढ़ाने का भी करेगा काम

सूरत पुंडीर — नाहन

शिक्षण अधिगम तकनीक युक्त विश्व के सबसे बड़े पेन की स्थापना आखिरकार हिमाचल में सिरमौर जिला के नौरंगाबाद उच्च विद्यालय में हो गई है। 20 फुट लंबा यह पेन 45 किलोग्राम का है। इसमें लिखने की व्यवस्था भी रखी गई है। साथ ही अध्यापक की अनुपस्थिति में यह पेन शिक्षण कार्य भी कर सकता है। यह पेन साउंड सेंसर से लैस है। यदि कोई शिक्षक अगले दिन अवकाश करने वाला है, तो संबंधित अध्यापक अपना लैक्चर रिकार्ड कर पेन के जरिए बच्चों को पढ़ा सकता है, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। यही नहीं, इस पेन में लगे कैमरे से विद्यालय के प्रांगण पर नजर रखी जा सकती है। यह पेन धातु और लकड़ी का बना हुआ है। इससे पूर्व वल्र्ड रिकार्ड 18 फुट लंबे एक बॉल पेन का था, जिसे हिमाचल ने तोड़ दिया है। राजकीय उच्च विद्यालय नौरंगाबाद में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल ने विश्व के सबसे बड़े पेन की स्थापना का अनावरण किया। इस अनावरण के समय पेन ने स्वयं मंत्रोच्चारण तथा मुख्यातिथि डा. राजीव बिंदल का स्वागत किया। अपनी तरह के इस अनूठे पेन का उद्घाटन देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

उधर, विद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा करने हेतु मुख्याध्यापक डा. संजीव अत्री ने इस पेन की संकल्पना व रचना की है। पेन के निर्माण में विद्यालय के शिक्षकों ने भी सहयोग दिया है। पेन के माध्यम से प्रात:कालीन सभा विद्यालय में करवाई जा सकती है। विशेष पेन के संकल्पना व रचनाकार डा. संजीव अत्री ने बताया कि 20 फुट लंबे इस पेन से विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर आकर्षित करने का माध्यम बनाया गया है। साथ ही शिक्षण सामग्री का भी कार्य इस पेन द्वारा किया जाएगा। डा. संजीव अत्री ने बताया कि इंक पेन के अनावरण के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण स्कूल कैंपस में मौजूद थे। इस अवसर पर शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा कर्म चंद धीमान ने मुख्यातिथि डा. राजीव बिंदल का स्वागत किया। साथ ही शिक्षा उपनिदेशक निरीक्षण गोरखनाथ तथा बीआरसी अजय गुप्ता सहित स्कूल के पदाधिकारी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। इस अवसर पर डा. राजीव बिंदल ने सभी शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सराहना की तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से मुख्याध्यापक डा. संजीव अत्री को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. राजीव बिंदल ने स्कूल को 50 हजार की राशि भी प्रदान की। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App