नेशनल मीन्स-कम-मैरिट स्कॉलरशिप के लिए 30 सितंबर तक हर हाल में करना होगा आवेदन

By: Sep 12th, 2022 5:22 pm

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

शिमला। केंद्र सरकार की नेशनल मीन्स -कम- मेरिट स्कॉलरशिप के लिए अब 30 सिंतबर तक हर हाल में आवेदन करना होगा। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा की ओर से इस बारे में सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को वित्तीय मदद दी जाती है।

इस छात्रवृत्ति का मकसद सालाना 12 हजार रुपए की राशि प्रदान कर गरीब बच्चों को माध्यमिक शिक्षा यानि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अलग-अलग राज्यों के लिए आवेदन की लास्ट डेट अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसमें हिमाचल के स्कूलों को 30 सितंबर तक आवेदन करना होगा।

इसमें पहली कक्षा 8वीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्र 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा हो, हालांकि अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों के लिए 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं छात्र सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या स्थानीय निकाय स्कूल का नियमित छात्र हो। इसके अलावा छात्र के परिवार की सामूहिक आय सालाना 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App