63 और पोर्न साइट्स बैन, दूरसंचार मंत्रालय ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को दिया आदेश

By: Oct 1st, 2022 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

भारत सरकार समय-समय पर अश्लील यानी पोर्न वेबसाइट्स पर प्रतिबंध यानी बैन लगाती रहती है। अब एक बार फिर भारत सरकार ने 63 पोर्न साइट्स को बैन कर दिया है। भारत सरकार ने एक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नई लिस्ट में शामिल सभी 63 पोर्ट वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया जाए। दूरसंचार विभाग ने भी इंटरनेट सर्विर प्रोवाइडर्स को वर्ष 2021 में जारी नए आईटी नियमों के तहत देश में इन 63 अश्लील वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है। भारतीय दूरसंचार मंत्रालय ने सभी इंटरनेट कंपनियों को इन वेबसाइट्स को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करने को कहा है।

आदेश में कहा गया है, कि इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (लाइसेंसधारकों) को अदालत के आदेशानुसार लिस्ट में दिए गए सभी वेबसाइट्स/यूआरएल का एक्सेस तुरंत अवरुद्ध करने का निर्देश दिया जाता है। ध्यान दें कि, एक बार जब इंटरनेट प्रोवाइडर्स देश में अश्लील वेबसाइट्स को ब्लॉक कर देते हैं, तो कोई भी यूजर्स फोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप किसी भी प्लेटफॉम्र्स से उस वेबसाइट्स को एक्सेस यानी खोल नहीं पाता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि वेबसाइट्स को नए आईटी नियम 2021 के तहत बैन कर दिया गया है। यह नया नियम ऐसे कंटेंट पर प्रतिबंध लगाता है जो किसी व्यक्ति की पूर्ण या आंशिक नग्नता दिखाती है या किसी भी यौन कृत्य को दर्शाता है। बता दें कि, भारत सरकार ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद 2018 में 800 से अधिक अश्लील वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया। अब भारत सरकार के नए आदेशानुसार 63 और वेबसाइट्स पर भी बैन लगा दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App