बहुतकनीकी संस्थानों में पैट लीट में 684 सीटें खाली, दाखिला लेने के लिए 22 तक दिया मौका

By: Oct 20th, 2022 10:00 pm

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर

तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत चल रहे राजकीय एवं निजी बहुतकनीकी संस्थानों में खाली बची सीटों में प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर अंतिम स्पॉट राउंड काउंसिलिंग का आयोजन 22 अक्तूबर को किया जा रहा है। वर्तमान में इस विभाग के अंतर्गत 16 राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में नौ प्रकार के तीन वर्षीय/दो वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स तथा दो राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में दो वर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स चलाए जा रहे हैं। राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में इस वर्ष लगभग 684 सीटें पैट और लीट में खाली रह गई हैं, जिनका पूर्ण ब्यौरा हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रत्येक छात्र को संस्थान में प्रात: नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक शुल्क जमा करवाना होगा। दोपहर 01:30 बजे से मैरिट लिस्ट के अनुसार रिक्त सीटों हेतु बहुतकनीकी प्रवेश विवरण पुस्तिका 2022-23 में दिए गए निर्धारित नियमोंनुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जानकारी हेतु सभी कार्य दिवसों में हेल्पलाइन नंबर 18001808025 पर दस से पांच बजे पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी विवेक चंदेल (एचपीएएस) निदेशक तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App