AFC Asian Cup 2027 : एशियाई कप 2027 की मेज़बानी के लिए भारत, सऊदी अरब आमने-सामने

By: Oct 18th, 2022 12:05 am

कुआला लंपुर- भारत और सऊदी अरब एएफसी एशियाई कप 2027 की मेज़बानी के अधिकारों के लिये एक दूसरे के लिये मुकाबला करेंगे। एशियाई फुटबॉल संघ (एएफसी) ने सोमवार को यह घोषणा की। यदि भारत यह नीलामी जीत जाता है तो वह पहली बार एशियाई कप की मेजबानी करेगा। सऊदी अरब ने यह खिताब तीन बार जीता है, हालांकि उसे एक बार भी मेजबानी का अवसर नहीं मिला है। भारत और सऊदी अरब के अलावा ईरान, उज्बेकिस्तान और क़तर भी इस दौड़ में शामिल थे। ईरान ने कुछ दिनों पहले अपनी बोली वापस ली जबकि उज्बेकिस्तान ने दिसंबर 2020 में ही अपना नाम वापस ले लिया था। कतर ने सोमवार को 2023 के आयोजन की मेज़बानी मिलने के बाद 2027 संस्करण के लिये बोली वापस ले ली। एएफसी ने एक बयान में कहा, “ एएफसी कार्यकारी समिति ने एएफसी एशियाई कप 2027 के लिए बोली प्रस्तावों पर विचार किया और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ (एसएएफएफ) को अंतिम दो बोलीदाताओं के रूप में चुना। ” अगले मेजबान के बारे में एएफसी फरवरी में होने वाली बैठक में फैसला करेगी। भारत 2023 एएफसी एशियाई कप की मेज़बानी की दौड़ में शामिल था, लेकिन अक्टूबर 2018 में जल्दी ही बाहर हो

गया। साल 2017 में पुरुषों के अंडर-17 विश्व कप का सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद भारत इस साल अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। बयान में कहा गया है, “ यह निर्णय क्यूएफए के बोली प्रस्ताव को बंद कर देता है, जिन्होंने बोली नियमों के अनुसार 2023 की सफल बोली के बाद 2027 से अपना नाम वापस ले लिया है। ” एएफसी ने कहा, “ हम अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ, कतर फुटबॉल संघ और सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ को एएफसी एशियाई कप 2027 की मेजबानी के लिए मजबूत बोलियां प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद देते हैं। ” एफसी के अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने कहा, “ अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ की ओर से हमारे पास दो अनुकरणीय बोलियां हैं। मुझे विश्वास है कि कतर फुटबॉल संघ 2027 के अंतिम मेजबानों के लिए अच्छी मिसाल पेश करेगा। ”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App