नायब तहसीलदार की परीक्षा स्थगित करने की अपील; चुनावी डयूटी में रहेंगे कर्मचारी, कैसे देंगे परीक्षा

By: Oct 20th, 2022 11:30 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 30 अक्तूबर को नायब तहसीलदार की परीक्षा की जा रही है। इस परीक्षा में कई नियमित सरकारी, अनुबंध कर्मचारी और आउटसोर्सिंग कर्मचारी भी भाग लेंगे लेकिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चलते उक्त कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लग गई है। ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई ड्यूटी के कारण प्रदेश भर के सैंकड़ों उम्मीदवार नायब तहसीलदार की परीक्षा नहीं दे पाएंगे क्योंकि 30 अक्तूबर को उक्त कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इस समस्या को लेकर उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग से जल्द से जल्द इस परीक्षा को स्थगित करने की अपील की है। वहीं ईमेल और फोन के माध्यम से भी संपर्क किया है ताकि ये सभी उम्मीदवार भी परीक्षा में भाग ले सके और इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। शिमला, मंडी, बिलासपुर और धर्मशाला के कई विभागों के कर्मचारी जो चुनाव ड्यूटी में लगे हैं इसमें जिनमें अरविंद, सुरजीत कुमार, लीला धर, विशाल, विपिन, संजना, अजय ठाकुर, राहुल वर्मा, मोहित, प्रोनिता और संजय कुमार ने लोक सेवा आयोग से अपील की है कि आगामी 30 अक्टूबर को इस परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए। इन उम्मीदवारों ने बताया कि चुनाव ड्यूटी लगी है, ऐसे में 30 अक्तूबर को नायब तहसीलदार की परीक्षा में शामिल नहीं सकेंगे। इसके अलावा प्रदेश भर के सैकड़ों सरकारी कर्मचारी जो नियमित, अनुबंध, आउटसोर्सिंग के आधार पर लगे हैं।

लॉ ऑफिसर के एक पद को 247 ने दी परीक्षा

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में लॉ ऑफिसर व वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर की लिखित परीक्षा गुरुवार को हमीरपुर जोन के प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में ही सुबह व शाम के सत्र में आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। लॉ ऑफिसर (पोस्ट कोड 999) के एक पद को भरने के लिए 247 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। यह परीक्षा सुबह दस बजे से लेकर 12 बजे तक प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर सेंटर वन में आयोजित की गई। जबकि शाम के सत्र में वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (पोस्ट कोड 997) के एक पद को भरने के लिए 192 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। यह परीक्षा भी दो से चार बजे तक प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर के सेंटर वन परीक्षा केंद्र में आयोजित हुई। अभ्यर्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचने के निर्देश थे। यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि लॉ ऑफिसर व वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर की लिखित परीक्षा सुबह व शाम के सत्र में प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय में ही शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर के दो पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा बुधवार को सुबह दस बजे से 12 बजे तक प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में ही आयोजित की गई। इसके लिए 313 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App