Miss Himachal: वर्मा ज्वेलर्ज़ के लिए डा. अशिता मुंजली और डा. पूजा नेगी राजटा का फोटोशूट
Oct 28th, 2022 12:26 pm
शिमला। मिस हिमाचल-2015 की रनरअप डा. अशिता मुंजली और मिसेज हिमाचल-2015 डा. पूजा नेगी राजटा ने वर्मा ज्वेलर्ज सोलन के लिए फोटोशूट किया है।
डा. अशिता मुुंजली नेरचौक मेडिकल कालेज में तैनात हैं, जबकि डा. पूजा नेगी राजटा आईजीएमसी में असिस्टेंट प्रोफेसर फिजि़योलॉजी के पद पर तैनात हैं। दोनों हिमाचल के मशहूर वर्मा ज्वेलर्ज़ के लिए फोटोशूट किया है। ऐसे में अब यह दोनों वर्मा ज्वेलर्ज़ की आभूषणों को प्रोमोट करती नज़र आ रही हैं। इन दोनों के फोटो युक्त होर्र्डिंग्ज हिमाचल भर में लगे दिख रहे हैं।