पूरे देश में एक जैसी हो पुलिस यूनिफॉर्म, राज्यों के गृह मंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री ने दिया सुझाव

By: Oct 28th, 2022 10:52 pm

एजेंसियां — सूरजकुंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के पुलिसकर्मियों के लिए ‘वन नेशन, वन यूनिफॉर्म’ पॉलिसी का सुझाव दिया है। पीएम हरियाणा के सूरजकुंड में चल रहे गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर के समापन समारोह को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। श्री मोदी ने कहा कि देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और उतनी ही तेजी से नई चुनौतियां भी सामने आ रही हैं। सभी राज्यों और केंद्र सरकार को टीम इंडिया की भावना से इन चुनौतियों से राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य को आगे रखकर निपटना होगा और यदि हम एकजुट होकर इनका मुकाबला करेंगे, तो सभी चुनौतियां बोनी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि भय और आतंक मुक्त समाज बनाने के लिए सभी राज्यों की पुलिस और संबंधित एजेंसियों को समाज विरोधी ताकतों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी होगी और इस मामले में किसी तरह की उदारता नहीं बरती जानी चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि देश में जिस तरह से एक देश-एक राशन कार्ड और एक देश-एक ग्रिड की व्यवस्था है, उसी तर्ज पर एक देश-एक पुलिस वर्दी के विचार पर भी गंभीरता से विमर्श किया जाना चाहिए। इस तरह का दृष्टिकोण अपनाए जाने से पूरे देश की पुलिस को फायदा होगा। एक तो उनकी पहचान सुनिश्चित होगी, दूसरे गुणवत्ता बढ़ेगी तथा पुलिस बेड़े में एक-दूसरे की ताकत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वह किसी राज्य पर अपने विचार थोपना नहीं चाहते, लेकिन वह चाहते हैं कि इस सुझाव पर विचार किया जाना चाहिए। समान वर्दी लागू करते समय राज्य अपने विशेष टैग या प्रतीक को उस वर्दी पर लगा सकते हैं।

श्री मोदी ने सभी राज्यों से कहा कि समाज में अमन पसंद लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए समाज विरोधी ताकतों के खिलाफ कठोर कार्रवाई बहुत जरूरी है। इन ताकतों के खिलाफ किसी भी तरह की उदारता नहीं बरती जानी चाहिए। एक प्रतिशत समाज विरोधी ताकत के प्रति उदारता बरतकर 99 प्रतिशत अमन पसंद लोगों के साथ अन्याय नहीं किया जाना चाहिए। नागरिकों को सुविधा देने में बाधा बन रहे पुराने कानूनों को निरस्त करने की वकालत करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इनकी जगह पर बदलते समय की जरूरतों के अनुरूप कानून बनाए जाने चाहिए। प्रधानमंत्री ने शिविर में फेक न्यूज पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन इसके इस्तेमाल में सावधानी भी जरूरी है। एक छोटी सी फेक न्यूज पूरे देश में तूफान ला सकती है। लोगों को इस बारे में जागरूक करने की जरूरत है कि कुछ भी फारवर्ड करने से पहले सोचें। जो भी संदेश आपके पास आए, उसे फारवर्ड करने से पहले इसकी सच्चाई परख जरूर लें। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के पूरे सिस्टम का विश्वसनीय होना बहुत महत्वपूर्ण है। स्मार्ट टेक्नॉलॉजी से कानून-व्यवस्था को स्मार्ट बना पाना संभव होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App