वेंद भारत की तर्ज पर गतिशक्ति एक्सप्रेस मालगाड़ी चलाने की तैयारी, जानें क्या होगी खासियत

By: Oct 13th, 2022 1:52 pm

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए तीसरी एवं चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने के बाद अब वंदे भारत के प्लेटफॉर्म पर मालगाड़ी – गतिशक्ति एक्सप्रेस, को तेजी से बनाने के निर्देश जारी किए हैं। डाक, पार्सल, ई-कॉमर्स वाले छोटे सामानों की ढुलाई की दृष्टि से 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलने में सक्षम इस मालगाड़ी में 264 टन माल ढोया जा सकता है। इस गाड़ी में 1.8 मीटर चौड़े स्लाइडिंग गेट होंगे और बॉक्स कंटेनरों को आसानी से रखने निकालने के लिए रोलर वाले फर्श होंगे। सामान रखने के बाद रोलर को लॉक किया जा सकेगा। नाज़ुक सामानों और दूध, फल, सब्ज़ी, मछली, मांस आदि जल्दी खराब होने वाले उत्पादों के लिए तापमान नियंत्रित रीफर कंटेनर रखने का भी प्रावधान होगा।

रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, पश्चिम रेलवे जोनों को इसके तेजी से क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार गतिशक्ति एक्सप्रेस में बिजली की खपत करीब आधी होगी। पहली गतिशक्ति एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र दिल्ली से मुंबई के बीच चलायी जाएगी और यह गाड़ी समय सारणी के हिसाब से चला करेगी। रेलवे बोर्ड ने ज़ोनल रेलवे मुख्यालयों को संभावित ग्राहकों से संपर्क साधने और मार्ग में कारोबार की दृष्टि से उपयोगी टर्मिनलों की पहचान करने को कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App