पेड़ से टकराई निजी बस

By: Oct 1st, 2022 12:01 am

पठानकोट-मंडी एनएच पर द्रंग में पेश आया हादसा, 14 सवार जख्मी

कार्यालय संवाददाता—नगरोटा बगवां

पुलिस स्टेशन भवारना के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर द्रंग के समीप शुक्रवार सुबह एक बस दुर्घटना में 14 लोग घायल हो गए। पालमपुर से कांगड़ा जा रही निजी यात्री बस द्रंग के समीप पेड़ से टकरा गई, जिससे सवारियों को चोटें आई । बताया जा रहा है कि घटना के समय बस में 30 से 35 के करीब यात्री सवार थे । नगरोटा सिविल अस्पताल में 14 घायल पहुंचाए गए, जिनमें छह महिलाएं, सात पुरुष तथा एक बच्चा था । खंड चिकित्साधिकारी डा. रूबी भारद्वाज की देखरेख में डाक्टरों, नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य कर्मचारियों ने टीम करते हुए तुंरत घायलों को उपचार दिया। वहीं, ओंकार, सुनिधि, कुसुमा, रतन चंद तथा सविता कह हालत गंभीर होने पर टांडा रैफर किया गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बहरहाल चालक स्वयं उपचाराधीन है। मामले की जांच भवारना ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी जितेंद्र ओर राजकुमार कर रहे हैं ।

दुर्घटना में घायल

विशाल (23) घोड़भ, रतन चंद (72) ओहलड़ी, अक्षिता और सरिता मंझीहड़ तहसील धीरा, विनीत (35) सद्दू बरग्रां, सुनिधि (22) घुग्गर टांडा, अवंतिक (23) घुग्गर टांडा, रविंद्र (38) परौर, नीना (59) पालमपुर, कुसमा (50) घोड़भ, ओंकार (55) पास्सू चालक, जगदंबा ( 60) बंडी, सीमा (40) शाहपुर व विद्यांचल (23) पपरोला


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App