एचएएस की परीक्षा पर उठे सवाल; अभ्यर्थी बोले, चार के बजाय पेपर में दिए गए थे पांच ऑप्शन

By: Oct 20th, 2022 10:07 pm

अभ्यर्थी बोले, चार ऑप्शन के बजाय पेपर में दिए गए थे पांच ऑप्शन

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के तहत एचएएस सहित विभिन्न विभागों में पदों को भरने के लिए बीते रविवार को प्रदेशभर में परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं। पेपर-वन और पेपर-2 कई गलतियां पाई गई है। एचएएस परीक्षार्थियों का कहना है कि उन्हें सीरीज भी गलत आंवटित की गई और कई प्रश्नों में ऑपशन ई तक दिए गए थे, जबकि ऑपशन डी तक ही होते है। इन अभ्यर्थियों का ये भी कहना है कि पेपर-वन और पेपर-2 की सीरीज और बुकलेट नंबर एक ही होता है, लेकिन यह दोनों पेपर में अलग-अलग थे। ऐसे में परीक्षार्थीयों ने दोबारा परीक्षा लेने की मांग की है। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के तहत एचएएस सहित विभिन्न विभागों में पदों को भरने के लिए बीते रविवार को प्रदेशभर में परीक्षा आयोजित हुई।

हालांकि इस परीक्षा के लिए 40021 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन इनमें से करीब 50 प्रतिशत उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। दो सत्रों में यह परीक्षा आयोजित हुई। इसके तहत पहले पेपर में 20151 उम्मीदवार बैठे जबकि दूसरे पेपर में संख्या कम होकर 19609 रही। कुल मिलाकर प्रदेशभर में बने 131 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई। बीते रविवार हुई इस परीक्षा के प्रश्न पत्रों में कई तरह की गलतियां पाई गई है। परीक्षार्थियों का कहना है कि एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा के पपेर-दो में काफी गलतियां पाई गई हैं। पूरे पेपर में 15 प्रश्न गलत है। इसमें कई प्रश्न अंग्रेजी में सही थे, तो हिंदी में गलत थे इतना ही नहीं प्रश्न कई परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को सी और डी सरीज भी गलत दी गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App