ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, प्रदेश में 17 अक्तूबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान

By: Oct 13th, 2022 3:47 pm

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी रहने से ठंड बढ़ गई और इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिले के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ गिरी। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शिमला में भी कल गरज-चमक के साथ बादल बरसे। मौसम के इन तेवरों से शिमला में दिसम्बर की तरह ठंड शुरू हो गई है और गर्म कपड़े निकल आए हैं।

वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों में भी बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया है। चौदह से 17 अक्टूबर तक हालांकि पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। सिरमौर जिला के पच्छाद में कल 104 मिमी, राजगढ़ 37, संगड़ाह में 35, नारकंडा में 35, नाहन में 28, खदराला और मनाली में 25-25, रामपुर बुशहर में 24, सराहन में 23, रेणुका एवं कुफरी में 21-21, चौपाल में 20 और शिमला में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बर्फबारी से पर्वतीय हिस्सों में कुछ स्थानों पर पारा शून्य के करीब पहुंचना शुरू हो गया है। लाहौल-स्पीति जिले का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां बुधवार की सुबह न्यनूतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में 3.2 डिग्री, नारकंडा में 6.7 डिग्री, रिकांगपिओ में 7.1 डिग्री और मनाली में 8 डिग्री सेल्सियस रहा।

शिमला शहर से सटे पर्यटन स्थल कुफरी में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री, सोलन में 10.7 डिग्री, शिमला में 10.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 12.1 डिग्री सुंदरनगर में 12.2 डिग्री, भुंतर में 12.3 डिग्री, धर्मशाला में 12.4 डिग्री, पालमपुर में 12.5 डिग्री, मंडी में 14.1 डिग्री, हमीरपुर में 14.3 डिग्री, चंबा में 14.4 डिग्री और उना में 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने पूर्वानमान में आगामी 24 घंटों में राज्य में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। चौदह से 17 अक्टूबर तक राज्य में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App