पूबोवाल में खुला अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टोर

By: Oct 1st, 2022 12:18 am

सीमेंट डीलरशिप प्वाइंट खुलने से लोगों को मिलेगा लाभ, महंत राम नारायण दास ने किया शुभारंभ

स्टाफ रिपोर्टर- हरोली
हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पूबोवाल में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का डीलरशिप प्वाइंट खुला है। श्री राधा-कृष्ण मंदिर ठाकुरद्वारा के महंत राम नारायण दास ने इसका शुभारंभ किया। जबकि हिमोत्कर्ष के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कंवर व पीएनबी पूबोवाल के प्रबंधक सुधीर शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। पंडित प्रवेश शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना की रस्म निभाई। डीलरशिप प्वाइंट की संचालक अंतरा देवी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए अल्ट्राटेक सीमेंट स्टोर खोला गया है। भवन निर्माण के लिए पहले स्थानीय लोगों को अल्ट्राटेक सीमेंट लेने के लिए हरोली, टाहलीवाल या पंजाब के जेजों और झूंगी क्षेत्र में जाना पड़ता था।

लेकिन अब स्थानीय ग्रामीणों को घरद्वार पर ही देश की नंबर वन सीमेंट कंपनी का सीमेंट उपलब्ध होगा। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के एरिया मैनेजर राकेश राणा ने नया डीलरशिप प्वाइंट खोलने पर संचालक व उनके परिवार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अल्ट्राटेक पूरे भारत की नंबर वन सीमेंट कंपनी है और सीमेंट की बेहतर गुणवत्ता ही इसे अन्य कंपनियों से बेहतर बनाती है। उन्होंने कहा कि अल्ट्राटेक इंजीनियर की पहली पसंद है और अगर कहीं भी हमारी कंपनी के सीमेंट की कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा हो वहां कंपनी की तरफ से इंजीनियर्स की टीम सीमेंट की गुणवत्ता के बारे में बताती है। इस अवसर पर पदम भूषण, महिंद्र सिंह, मंगत राम, कृष्ण कुमार, रोहित कुमार, संदीप वासुदेवा, बलजिंद्र सिंह, सतवीर सिंह, पंकज, अनीता, सुषमा देवी, निशा, बलबीर, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App