केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, भारत के पाकिस्तान दौरे पर गृह मंत्रालय लेगा निर्णय

By: Oct 20th, 2022 8:19 pm

नई दिल्ली – केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि 2023 एशिया कप के लिये भारत के पाकिस्तान दौरे पर निर्णय गृह मंत्रालय लेगा। ठाकुर ने कहा कि वह भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खेलने की उम्मीद करते हैं। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिये पाकिस्तान नहीं जायेगी और टूर्नामेंट का आयोजन किसी तीसरी जगह होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस बयान पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एसीसी की बैठक की मांग की थी और कहा था कि यह 2023 विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी को ‘प्रभावित’ कर सकता है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने ठाकुर के हवाले से कहा, “(विश्व कप) के लिए क्वालीफाई करने वाली सभी टीमों को (भारत में) आमंत्रित किया जाता है। कई बार पाकिस्तान की टीमें भारत आई हैं और खेली हैं। मुझे लगता है कि भारत उस स्थिति में नहीं है कि उस पर हुक्म चलाया जाए और ऐसा करने के लिए किसी के पास कोई कारण भी नहीं है। मुझे उम्मीद है कि सभी देश आएंगे और विश्व कप में हिस्सा लेंगे। ” उन्होंने एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे पर कहा, “ यह एक निर्णय है जो गृह मंत्रालय द्वारा लिया जाएगा। कुल मिलाकर, खिलाड़ियों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मामला है। ” उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र हैं। इसी बीच, बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि वह सरकार के निर्णय के बिना पाकिस्तान दौरे पर कुछ नहीं कह सकते। बिन्नी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ यह बीसीसीआई का आह्वान नहीं है। हमें सरकार से मंजूरी लेनी होगी। एक बार जब हमें मंजूरी मिल जाएगी, तो हम आगे बढ़ेंगे। हम खुद निर्णय नहीं लेते। ”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App