24 में से 17 पद रह गए खाली, मेडिकल लैबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड टू परीक्षा का परिणाम घोषित

By: Nov 22nd, 2022 10:07 pm

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने मेडिकल लैबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड टू (पोस्ट कोड 963) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 24 पदों को भरने के लिए जो प्रक्रिया शुरू की गई है, उसे पूरा कर लिया गया है। हालांकि 17 पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के चलते खाली रह गए हैं। इनमें सामान्य वर्ग में वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के आठ, ओबीसी में वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के तीन, एससी में वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के चार और एसटी में वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के दो पद खाली रह गए हैं। आयोग सचिव ने बताया कि रोल नंबर 963000010 अक्षय जस्वाल, रोल नंबर 963000011 कार्तिक शर्मा, रोलनंबर 963000012 राकेश चंद, रोल नंबर 963000017 शामली धीमान, रोल नंबर 963000024 अक्षित कुमार ठाकुर, रोल नंबर 963000025 इशिता शर्मा और रोलनंबर 963000029 अनिल कुमार राणा को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

पोस्ट कोड 998 का रिजल्ट आउट

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रिकल) (पोस्ट कोड 998) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि तीन पदों को भरने के लिए जो प्रक्रिया शुरू की गई थी, उसे पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रोल नंबर 998000205 शिवम भाटिया, रोल नंबर 998000229 अभिनाश ठाकुर, रोल नंबर 998000328 शुभम कुमार को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App