शिमला में ऑनलाइन 2.38 लाख ठगे; साइबर क्राइम का शिकार बने तीन, झांसे में लेकर लगाई चपत

By: Nov 28th, 2022 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

प्रदेश में साइबर ठगों ने शिमला में तीन लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। शातिरों ने पीडि़तों के बैंक खाते से करीब दो लाख रुपए से अधिक राशि उड़ाई है। साइबर ठगों ने गूगल पे और फोन कॉल के जरिए लोगों के खाते से तीन अलग-अलग मामलों में दो लाख 38 हजार 927 रुपए की राशि उड़ाई है। सदर पुलिस थाना शिमला में इंदु स्वरूप निवासी फेयर व्यू शिमला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे एक बैंक से पैसे के लेनदेन के संबंध में फोन आया और शातिरों ने उसके बैंक अकाउंट से दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 21,458 और 57,480 रुपए की राशि निकाल ली। वहीं, इसके अलावा सदर पुलिस थाना में एक अन्य मामले में जतिंद्र मोहन कंवर निवासी क्रायडेन जाखू शिमला ने बताया कि उसे किराएदार के लिए कॉल आया क्योंकि उसने किराएदार के लिए विज्ञापन दिया था। शिकायतकर्र्ता का आरोप है कि कॉलर ने उसे गूगल पे से अपने खाते में पैसे भेजने के लिए कहा, लेकिन उससे कुछ जानकारी मांगी और उसके खाते से 99,999 रुपए की राशि उड़ा ली।

उधर, पुलिस थाना छोटा शिमला में डा. किमी सूद निवासी चीफ फायर बिल्डिंग छोटा शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से शातिरों ने एक संदेश भेजा। शिकायतकर्ता ने बताया कि शातिरों ने उसे 20 हजार रुपए भेजने का कहा और उसके खाते से करीब 59990 रुपए की राशि उड़ा ली। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पुलिस ने साइबर ठगी के तीनों मामलों में जीरो एफआईआर के तहत 420 आईपीसी एवं 66 डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App