आठवीं की विज्ञान परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग, 8 को मतगणना, उसी दिन परीक्षा, स्कूल प्रवक्ता संघ की मांग

By: Nov 24th, 2022 10:45 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली आठवीं की वार्षिक परीक्षा के विज्ञान विषय के पेपर की तिथि में बदलाव करने की मांग की है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का आयोजन पहली दिसंबर से लेकर नौ दिसंबर तक किया जा रहा है। इन होने वाली परीक्षाओं में विज्ञान विषय की परीक्षा आठ दिसंबर को आयोजित की जाएगी। प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी। इस मतगणना के लिए मतगणना केंद्रों के रूप में विभिन्न विद्यालय को भी चयनित किया गया है, मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहती है। ऐसी स्थिति में परीक्षा का आयोजित किया जाना असंभव है।

प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर ने बताया शिक्षा बोर्ड चेयरमैन, चुनाव आयोग, जिला प्रशासन से इस संबंध में निर्णय लेने की मांग की है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि बोर्ड शीघ्र परीक्षा को रद्द करके नई तिथियों का निर्धारण करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App