पंजाब में डेंगू का कहर, अब तक 9559 मामले आए सामने, 16 लोगों की गई जान

By: Nov 23rd, 2022 6:04 pm

चंडीगढ़। पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान डेंगू और मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों के बारे में मौजूदा स्थिति का जायज़ा लिया और कहा कि प्रदेश में अब तक डेंगू के 9559 मामले दर्ज किए गए हैं । चेतन सिंह ने आज वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि इन मरीजों में से 8323 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। अब डेंगू के सिर्फ़ 1206 सक्रिय मरीज हैं । इस साल डेंगू के कारण 16 लोगों की मौत हुई जबकि पिछले साल डेंगू से 55 मौतें हुई थीं। फ़िलहाल स्थिति काफ़ी हद तक काबू में है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि वह अपनी मुस्तैदी को ढीला न पड़ने दें। उन्होंने राज्य में डेंगू रोकथाम गतिविधियों को और तेज़ करने के भी निर्देश दिए।

 जौड़ामाजरा ने कहा कि डेंगू और मलेरिया महामारी रोग एक्ट, 1897 के अधीन नोटीफाईड बीमारियां हैं और इस अनुसार पंजाब राज्य के सभी प्राईवेट अस्पतालों को डेंगू और मलेरिया के मामलों की रिपोर्ट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को पेश करनी पड़ती है जिससे डेंगू के किसी भी मामले में विभाग की तरफ से समय पर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने अधिकारियों से फौगिंग तेज करने के लिए स्थानीय निकाय और ग्रामीण विकास विभाग के साथ तालमेल करने के लिए कहा और डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता पैदा करने पर ज़ोर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App