जिला स्तरीय एलिमेंटरी खेल प्रतियोगिता का आगाज, 25 नवंबर तक होने वाले मुकाबलों में 1800 विद्यार्थी लेंगे भाग

By: Nov 24th, 2022 12:06 am

होशियारपुर में 25 नवंबर तक होने वाले मुकाबलों में 1800 विद्यार्थी लेंगे भाग

निजी संवाददाता — होशियारपुर

जिला स्तरीय प्राइमरी खेलों का आगाज लाजवंती आउटडोर स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा की धर्मपत्नी विभा शर्मा ने कहा कि अनुशासन ही प्रतिभागी को विजेता बनाता है। इसलिए खिलाड़ी पूरी ईमानदारी, निष्ठा, लगन और अनुशासन के साथ खेल में भाग लें। इस मौके पर सभी प्रतिभागी स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए मंचासीन अतिथियों को सलामी दी। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन विभा शर्मा, राजेश्वर दयाल बबी, मेयर सुरेंद्र कुमार, प्रवीण लता सीनियर डिप्टी मेयर, जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंटरी शिक्षा सीनियर संजीव गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा डा. गुरशरण सिंह, जिला शिक्षा उप अधिकारी एलिमेंटरी शिक्षा सुखविंदर सिंह, जिला शिक्षा उप अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा धीरज विशिष्ट, जिला शिक्षा सुधार टीम के इंचार्ज शैलेंद्र ठाकुर ने ध्वजारोहण और गुब्बारे उड़ाकर किया। मुख्य अतिथि विभा शर्मा ने कहा कि आज किसी देश और राज्य की गणना उसके खेलों में विकास से की जाती है।

जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा इंजीनियर संजीव गौतम ने कहा कि पुरानी कहावत दरकिनार हो गई है, अब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजावाब चरितार्थ हो रही है। उन्होंने बताया कि इन खेलों में जिला के 1800 के करीब विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी तलवाड़ा अमरिंदर सिंह ढिल्लो ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। अतिथियों का स्वागत जिला खेल मैनेजिंग कमिटी ने किया। इस अवसर पर मनीष शर्मा पिए टु मिनिस्टर, प्रिंसीपल संजीव कुमार, वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर अमरीक, जिला स्मार्ट स्कूल को-ऑर्डिनेटर सतीश कुमार, जिला मीडिया को-ऑर्डिनेटर समरजीत शम्मी, योगेश्वर सलारिया, राजविंदर सिंह बीएनओ, सरबजीत सिंह कग, रजनीश कुमार गुलियानी, अमित कुमार रमसा इत्यादि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App