एलांते मॉल में इवी चार्जिंग स्टेशन लांच, स्टेटिक ने नेक्सस मॉल्स के साथ मिलकर की शुरुआत

By: Nov 24th, 2022 12:08 am

चंडीगढ़ में चार्जिंग नेटवर्क प्रोवाइडर स्टेटिक ने नेक्सस मॉल्स के साथ मिलकर की शुरुआत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल (इवी) चार्जिंग नेटवर्क प्रोवाइडर स्टेटिक ने नेक्सस मॉल्स के साथ मिलकर चंडीगढ़ के नेक्सस एलांते मॉल में अपना पहला इवी चार्जिंग स्टेशन लांच किया है। चार्जिंग स्टेशन भारतीय बाजार में उपलब्ध सभी प्रकार की इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने के लिए 120 किलोवाट तक के तेज इवी चार्जर से लैस है। स्टेटिक से इलेक्ट्रिक वाहनों को लगभग 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस साझेदारी के साथ स्टेटिक चेन्नई, मुंबई, बैंगलोर, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, अमृतसर, नवी मुंबई, पुणे, उदयपुर, मैंगलोर, चंडीगढ़, मैसूर और इंदौर जैसे 13 शहरों में 17 इवी चार्जिंग हब लांच कर रहा है। मॉल के पार्किंग लॉट में ये सभी नए चार्जिंग हब स्लो और फास्ट चार्जर की सुविधा प्रदान करेगें ताकि यूजर्स अपने इलेक्ट्रिक 2, 3- और 4-पहिया वाहनों को आसानी से चार्ज कर सकें। स्टेटिक के सीईओ और को-फाउंडर अक्षित बंसल ने कहा कि स्टेटिक ने ग्रीन मोबिलिटी के प्रति चंडीगढ़ के भविष्य के लिए तैयार दृष्टिकोण की सराहना की है।

इसलिए हमने नेक्सस एलांते मॉल में अपने 4-व्हीलर इवी चार्जिंग स्टेशन को लांच करके इसका सहयोग करने का प्रण लिया है। एलांते मॉल के सेंट्रल डायरेक्टर सलीम रुपाणी ने इस साझेदारी पर कहा कि नेक्सस मॉल में हम अपने ग्राहकों को जो सुविधाएं देते हैं उस पर हमे गर्व हंै। इसलिए हमें स्टैटिक के साथ साझेदारी करने की खुशी है क्योंकि ग्रीन मोबिलिटी हमारे दिल के बहुत करीब है। अपने कार्बन ईंधन की खपत और कार्बन फुटप्रिंट को कम करके एक स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। इस इवी चार्जिंग स्टेशन और अन्य चार्जिग स्टेशन का उद्घाटन करके नेक्सस मॉल स्टेटिक के साथ ज्यादा टिकाऊ साझेदारी बनाने के लिए उत्सुकता से काम कर रहा है। हमारी अन्य ईएसजी पहलों के बाद हम इस साझेदारी को सबसे अच्छी मानते हैं। इन चार्जिंग स्टेशनों के रोल आउट होने से नेक्सस मॉल न केवल एक बेजोड़ लाइफस्टाइल का अनुभव प्रदान करने वाला एक डेस्स्टीनेशन बन जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App