फोरलेन निर्माण कार्य ने पकड़ी अब रफ्तार

By: Nov 30th, 2022 12:18 am

हर बाजार के ऊपर फोरलेन सडक़ के मुहाने जोडऩे का काम युद्धस्तर पर

निजी संवाददाता -डैहर
सुंदरनगर उपमंड़ल के डैहर में इन दिनों कीरतपुर- मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ता हुआ अंतिम चरण की ओर पहुंच रहा है। डैहर बाजार के ऊपर 100 फ़ीट के विशालकाय डंगे के साथ दोनों तरफ की फोरलेन सडक़ जुडऩे की कगार पर पहुंच गई है। आगामी एक महीने में सडक़ दोनों तरफ से आर-पार होने का अनुमान है। जिससे भारी भरकम ट्रैफिक डैहर बाजार से न होते हुए फोरलेन से होते हुए आया जाया करेगी। वही पर अब फोरलेन निर्माण कार्य का काम इन दिनों अंतिम चरण में होने से डैहर बाजार में बाहरी वाहनों की आवाजाही बढ़ी हुई है।

बताते चलें कि सुंदरनगर उपमंड़ल से समलेहु गांव से लेकर भुवाणा तक इन दिनों फोरलेन के अधूरे निर्माण कार्य का कार्य तेजी से जारी है और भुवाणा टनल भी बनाकर तैयार हो गई है और केवल अब टनल के दोनों तरफ सडक़ के भागों का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। टनल के साथ लगती सडक़ों का कार्य पूरा होने पर डैहर से भुवाना के लिए सीधा शॉर्टकट की सुविधा लोगों को मिलेगी। समलेहु गांव में सडक़ का कार्य पूरा हो गया है व यातायात के लिए साथ लगते जि़ला बिलापसुर के वलोह गांव स्थित टोल प्लाजा से आगे तक आम जनता के लिए खोल दिया गया है। डैहर बाजार के ऊपर सडक़ के दोनों मुहानों को जोडऩे का कार्य युद्धस्तर ओर जारी है। अब केवल सुंदरनगर क्षेत्र के डैहर, देहवी और भुवाणा टनल के दोनों तरफ और डैहर-बरमाणा सतलुज पुल का निर्माण कार्य बाकी है। बाकी 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं पर लोग भी अब फोरलेन के बचे हुए कार्य के जल्द पूर्ण होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App