श्रीआनंदपुर साहिब में मुंह-दांतों की सफाई पर दी जानकारी

By: Nov 23rd, 2022 12:01 am

निजी संवाददाता — श्रीआनंदपुर साहिब

सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में आम लोगों को बढिय़ा स्वास्थ्य सुहुलियत प्रदान करने के लिए दांतों की देखभाल के लिए जागरूक किया जा रहा है। डाक्टर परमिंदर कुमार सिविल सर्जन रूपनगर के दिशा निर्देशों और डा. दलजीत कौर सीनियर मेडिकल अफसर स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर साहिब की अगवाई में डा. निधि सहोता मेडिकल अफसर डेंटल द्वारा सलम एरिया, अनाज मंडी में विशेष कैंप आयोजित किए इस कैंप में दांतों की संभाल और सफाई के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी लोगों को अपने दांतो की चेकअप करवाते रहना चाहिए उनके द्वारा स्त्रियों को गर्भ दौरान हर प्रकार के बहम जैसे कि बच्चा होने के बाद दांतों में ब्रश ना करना इस प्रकार के वहम संबंधी दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

इसके अलावा छोटे बच्चों को भी दांत निकलते सार ही ब्रश करने के प्रति प्रेरित किया गया। इस मौके पर गरीब बच्चों को मुफ्त ब्रश भी बांटे गए डा. निधि सहोता द्वारा लोगों से अपील की गई की कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर साहिब में दांतो का चल रहा 34वे पखवाड़ा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जाए, इस अधीन दस मरीजों को मुफ्त डेंटर भी लगाए जाएंगे और दांतो से सबंधी किसी भी तरह की बीमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कीरतपुर साहिब में आकर चेक करवाया जाए। इस मौके पर सिकंदर सिंह एसआई, सुखदीप सिंह एसआई, पूनम रानी, ज्योति कुमारी एएनएम और आशा वर्कर हाजिर थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App