107 उम्मीदवारों को नौकरी, दशमेश खालसा कालेज जीरकपुर में जॉब फेयर, 166 शॉर्टलिस्ट

By: Nov 30th, 2022 12:06 am

मोहाली, २९ नवंबर (निस)

पंजाब कौशल विकास मिशन द्वारा मंगलवार को जीरकपुर के दशमेश खालसा कालेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस जॉब फेयर में 11 नामी कंपनियां शामिल हुईं। इस रोजगार मेले में 334 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 107 उम्मीदवारों को नौकरी के लिए चुना गया और 166 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया। ब्लॉक थीमेटिक एक्सपर्ट (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट) मानसी भांबरी ने जानकारी देते हुए बताया इस जॉब फेयर में सौरव केमिकल, क्रिटिकल केयर यूनिफाइड प्राइवेट लिमिटेड, एरियल टेलीकॉम, एडवामेड हॉस्पिटल, वी केयर, स्टार हैल्थ इंश्योरेंस आदि कंपनियों ने भाग लिया। इस रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार पाने में मदद मिली है। इस अवसर पर दसमेस खालसा कालेज जीरकपुर के प्राचार्य रोजगार मेले के आयोजन के लिए पंजाब कौशल विकास मिशन की सराहना करते हुए डा. करणवीर सिंह ने कहा पंजाब सरकार बेरोजगारी खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिसका लोगों को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर ब्लॉक थिमैटिक एक्सपर्ट (सोशल मोबलाइजेशन) जगप्रीत सिंह, प्लेसमेंट ऑफिसर जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो इंद्रजीत सैनी, महात्मा गांधी नेशनल फेलो दलेर सिंह, प्रबंध निदेशक एजीसी एल प्रौद्योगिकी अमरीश त्यागी आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App