जिला कुल्लू में 2017 के मुकाबले 2.55 प्रतिशत कम हुआ मतदान

By: Nov 14th, 2022 12:10 am

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 78 प्रतिशत मतदान करने वाले कुल्लूवासी इस बार करीब 76.88 प्रतिशत मतदान ही कर पाए। विधानसभा के लिए हुए मतदान में पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले कम वोट पड़े है। मतदान प्रतिशत पिछले आंकड़े को छू भी नहीं सका। मतदान में आई गिरावट ने दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की धडक़नें बढ़ा दी हैं। सवाल उठ रहा है कि मतदान के कम होने का संकेत क्या है?। बता दें कि जिला कुल्लू में इस बार विधानसभा चुनाव में पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले ओवरऑल 2.55 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। चारों विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ है। पिछले चुनाव में जहां जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान 78 प्रतिशत हुआ था। जबकि इस बार 76.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि इस बार तो पिछले चुनाव की तुलना में वोटर्स भी अधिक थे, लेकिन इसके बावजूद भी मतदान जिला कुल्लू में कम हुआ।

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की बात करें करें तो 2017 में 76 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि इस बार 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ। यादि 1.45 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। कुल्लु विधानसभा क्षेत्र में कुल 91650 मतदाताओं में से 69159 मतदाताओं ने मत डाला। जिनमें 35105 पुरुष तथा 34053 महिलाओं तथा एक थर्ड जेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, मनाली विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 2017 में 79 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि इस बार 79.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां पर मतदान प्रतिशतता जरूर बढ़ी है। मनाली विधानसभा क्षेत्र में 74690 मतदाताओं में से 59364 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें 30119 पुरुषों 29245 महिलाओं ने मतदान किया। इस प्रकार मनाली विधानसभा में कुल 79.48 प्रतिशत रहा। वहीं, बंजार विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 2017 में 80 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि इस बार 79.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां पर भी मतदान में कमी दर्ज की गई है। बंजार विधानसभा क्षेत्र में कुल 75354 मतदाताओं में से 59955 मतदाताओं मतदान किया इस प्रकार बंजार में 79.56 प्रतिशत मतदान हुआ। जिनमें 30675 पुरुष मतदाता व 29280 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा आनी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 2017 में 76 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि इस बार 73.89 प्रतिशत मतइान हुआ है। यहां पर 3 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। 73.89 प्रतिशत हुआ। कुल 88729 मतदाताओं में से 65566 मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें 33650 पुरुष एवं 31916 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App