वन विभाग में होने जा रही बंपर भर्ती की तैयारियां पूरी, भरे जाएंगे कुक और हेल्पर के पद

By: Nov 16th, 2022 12:06 am

विशेष संवाददाता-शिमला

वन विभाग में होने जा रही बंपर भर्ती की तैयारियां पूरी हो गई हैं। आदर्श आचार संहिता के दौरान ही विभाग के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। विभाग ने दो नवंबर तक आवेदन जमा करवाने की तारीख तय की थी। दस अक्तूबर को राज्य सरकार ने विभाग में पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी थी। इसके साथ ही आवेदन के लिए दो नवंबर तक की अंतिम तारीख तय की गई। हालांकि 14 अक्तूबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई और सभी भर्तियां आदर्श आचार संहिता के दायरे में आ गई। वन विभाग ने आचार संहिता के दौरान आवेदन की तारीख में कोई फेरबदल नहीं किया। अब 1062 पदों के लिए आवेदन आदर्श आचार संहिता के दौरान ही पूरे हुए हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब विभाग आदर्श आचार संहिता खत्म होते ही इन सभी पदों पर जिन युवाओं ने आवेदन किए होंगे, उन्हें भर्ती होने का अवसर देगा।

भर्ती प्रक्रिया की बात करें तो इस बार 499 पद कुक और 563 पद हेल्पर के भरे जाएंगे। उधर, वन विभाग के मुख्य प्रधान अरण्यपाल अजय श्रीवास्तव का कहना है कि प्रदेश सरकार ने आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले भर्ती प्रक्रिया का ऐलान कर दिया था। आवेदन निर्धारित दो नवंबर तक विभाग के पास आते रहे हैं। अब इन आवेदनों की छंटनी और अन्य प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है, जैसे ही आचार संहिता खत्म होगी प्रक्रिया को दोबारा से शुरू किया जाएगा। इससे प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिलेगा और वन विभाग के विश्राम गृह में रुकने वालों के लिए विशेष प्रबंध भी हो पाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App