फायर फाइटर्र्स-मैनेजर्स को सम्मान

By: Nov 29th, 2022 12:02 am

चंडीगढ़,  नवंबर (ब्यूरो)

देशव्यापी जीरो एक्सीडेंट एट वर्कप्लेस अभियान को मजबूती देने की दिशा में चंडीगढ़ नगर निगम के सहयोग से सेक्टर 17 स्थित होटल शिवालिकव्यू में सेफ टेक अवाडर््स एंड कान्फैंस का आयोजन किया गया, जिसमें आग से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता दिलवाने में संबंधित कार्यक्षेत्र के विशेषज्ञों ने गहन विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम के दौरान फायर हीरोज के रूप में फायर फाइटर्स और फायर मैनेजर्स को सम्मानित किया गया। आयोजक एनके गुप्ता के अनुसार कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में फायर एक्सीडेंट्स जैसी आपातकालीन परिस्थितयों के दौरान सुरक्षा के बचावों के प्रति सजगता प्रदान करवाना था तथा समाज में उन हीरोज को सम्मानित करना था जोकि अपनी जान पर खेलकर जान और संपतियों की सुरक्षा करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान समूचे पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ क्षेत्र से 43 फायर हीरोज और संस्थानों को सम्मानित किया गया, जिन्होंनें अग्नि सुरक्षा में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है। नगर निगम के चीफ फायर आफिसर व ज्वाइंट कमिशनर गुरजिंदर सिंह सोढ़ी, पंजाब सरकार के फायर एडवाइजर भूपिंदर सिंह, चंडीगढ़ स्थित स्टेशन फायर आफिसर जगतार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। चंडीगढ़ फायर डिपार्टमेंट के जगतार सिंह संधू, लाल बहादुर, कुलविंदर सिंह, लवप्रीत बोलिना, स्वर्ण चंद, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, जसविंदर सिंह बंगू, अमरेंद्र सिंह संधू सहित पीजीआई के राजेश कुमार और पीएस सैनी को सम्मानित किया गया। सेमिनार के दौरान विशेषज्ञों ने आगजनी के दौरान सेफ एवाक्यूऐशन, मॉडर्न फायर सेफ्टी ट्रेनिंगए इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, वर्कर्स सेफ्टी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App