हक पाने को गरजे शिक्षक

By: Nov 30th, 2022 12:02 am

चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन, मांगें न मानने से नाराज

चंडीगढ़, २९ नवंबर (ब्यूरो)

चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग (स्कूल्स) में सैकड़ों गैस्ट-कांट्रैक्ट शिक्षक जो कि स्वीकृत पदों या अस्विकृत पदों पर नियमित शिक्षकों की भांति सभी नियमों का पालन कर भर्ती किए गए है व वर्षों से संतुष्टिपूर्ण अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इन सभी वर्गों के शिक्षकों ने मांगों की पूर्ति न होने पर डायरेक्टर स्कूल दफ्तर पर इश्तेहारों में छूट न देने व कोई रैगुलराइजेशन पालिसी न बनाने पर शासन व प्रशासन के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया । इन शिक्षकों का यह आरोप है की पिछले 12 से 22 सालों से ये शिक्षक चंडीगढ़ के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन आज तक चंडीगढ़ प्रशासन ने इनकी नौकरी की सुरक्षा के लिए ना तो कोई सुरक्षित नीति बनाई है और ना ही इन्हे नियमित किया गया है और अब शिक्षा विभाग आने वाले कुछ दिनों में नियमित शिक्षकों की भर्तियां करने जा रहा, जिससे शिक्षा विभाग में कार्यरत 500 गेस्टध्कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों को नौकरी जाने का भय सता रहा है , जिसकी वजह से सैकड़ों शिक्षक विभाग में डर के माहोल में कार्य कर रहे हैं वो अपना पूरा ध्यान शिक्षण कार्य पर नहीं लगा पा रहे हैं। बता दें की ये शिक्षक पिछले 12 से 22 सालों शिक्षा विभाग में अपनी सेवा दे रहें हैं ये शिक्षक नियमित शिक्षकों की भांति ही पूर्ण प्रक्रिया के तहत भर्ती किए गए है अब शिक्षा विभाग नई भर्तियों के नाम पर पुराने शिक्षकों को निकालकर उनकी जगह पर ही नई भर्तियां करने जा रहा है । इस रोष प्रदर्शन को ज्वाइंट एक्शन कमेटी आफ कमेटी आफ टीचर्स के बैनर तले गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन, आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ भारत चंडीगढ़ इत्यादि ने समर्थन दिया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App