आज पंजीकरण का आखिरी मौका, वायुसेना की अग्निवीर भर्ती के लिए युवा जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

By: Nov 22nd, 2022 10:07 pm

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर

जो युवा अभी तक अग्रिपथ योजना के तहत वायुसेना में अग्रिवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, उन्हें आवेदन करने का बुधवार को आखिरी दिन है। उसके बाद कोई भी युवा वायुसेना में होने वाली अग्रिवीर भर्ती में चाहकर भी आवेदन नहीं कर पाएगा। बाहरवीं में 50 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले लडक़े व लड़कियां ही इसके लिए पात्र होंगें। बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत वायु सेना के लिए होने वाली अग्निवीरों की भर्ती हेतू 23 नवंबर सायं पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अधिसूचना के अनुसार अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 27 जून 2002 से लेकर 27 दिसंबर 2005 तक जन्में अविवाहित लडक़े व लड़कियां अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। यह ऑनलाइन पंजीकरण अग्निपथवायु डॉट सीडैक डॉट इन पर किया जा सकता है। लडक़ों की न्यूनतम लंबाई 152.5 सेंटीमीटर और लड़कियों की 152 सेंटीमीटर रखी गई है। युवा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से गणित, फीजिक्स और अंग्रेजी के साथ बारहवीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए तथा अंग्रेजी में उसके कम से कम 50 अंक हो।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कम्प्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी और आईटी में तीन वर्षीय डिप्लोमाधारक भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। 50 प्रतिशत अंकों के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले युवा भी अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए पात्र हैं। साइंस के अलावा अन्य विषयों में भी कुल 50 प्रतिशत तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास युवा भी भर्ती के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण एवं परीक्षा शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है। अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं 18 जनवरी 2023 से शुरू होंगी। अधिक जानकारी के लिए अग्निपथवायु डॉट सीडैक डॉट इन पर लॉग इन किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App