केएमवी में दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आगाज

By: Nov 29th, 2022 12:02 am

निजी संवाददाता—जालंधर

भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा तिथि 29.11.2022 से 30.11. 2022 तक इंप्लीमेंटेशन ऑफ एनईपी-2020 एंड रोल ऑफ साइंटिफिक एंड टेक्निकल टर्मिनोलॉजी विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन करवाया जा रहा है। कमिशन फॉर साइंटिफिक एंड टेक्निकल टर्मिनोलॉजी शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग के साथ आयोजित होने वाली इस कॉन्फे्रंस में देशभर से विशेषज्ञ अपनी शिरकत करेंगे। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस को आयोजित करने का मकसद देश की नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के संबंध में जागरूकता का प्रसार करना तथा वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग के द्वारा निर्मित विज्ञान एवं तकनीकी शब्दावली के प्रयोग को लोकप्रिय बनाना है।

उन्होंने कहा कि कमीशन के द्वारा समय दर समय विभिन्न महाविद्यालयों, यूनिवर्सिटीओं एवं तकनीकी संस्थाओं में वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस, सेमिनार, लेक्चर आदि आयोजित कर जहां कमीशन के द्वारा किए जा रहे महत्त्वपूर्ण कार्यों के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है। उल्लेखनीय है कि इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में प्रो. जेएन झा, चेयरमैन, सीएसटीटी, इंजीनियर जेएस रावत, असिस्टेंट डायरेक्टर एवं ऑफिसर इंचार्ज ऑफ कॉन्फ्रेंस सीएसटीटी, जेएनयूए नई दिल्ली से प्रो. ब्रजेश कुमार पांडे, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मेजर जनरल जीजी द्विवेदी, लाल बहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से प्रो. अमिता पांडे भारद्वाज, एसआरकेपी गवर्नमेंट पीजी कालेज, राजस्थान से डा. सीपीपोखऱण, यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू से प्रो. ललितसेन शर्मा, आदि के इलावा विभिन्न संस्थाओं से विशेषज्ञ शिरकत करते हुए विषय के प्रति अपने महत्त्वपूर्ण विचार सांझा करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App