Ultraviolette F77 लांच, टॉप स्पीड 150KM प्रति घंटा, सिंगल चार्ज में 300KM का सफर 

By: Nov 25th, 2022 12:06 am

बेंगलुरु। बेंगलुरु की स्टार्टअप अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक एफ77 लांच कर दिया है। कंपनी ने बाइक को तीन विकल्पों के साथ दो वेरिएंट्स F77 रेकॉन और F77 ओरिजनल में पेश किया है। F77 ओरिजनल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.80 लाख रुपए रखी गई है जबकि F77 रेकॉन की कीमत 4.55 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक में कहीं भी वोल्ट या नट दिखाई नहीं देगा। कंपनी का दावा है कि ये बाइक देश की सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बाइक है। बाइक की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। सिंगल चार्ज में यह बाइक 300 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी।

कंपनी इस बाइक की डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु में जनवरी 2023 से करना शुरू कर देगी। इसके बाद बाकी शहरों में धीरे-धीरे शुरू होगी। कंपनी ने कहा है कि इस बाइक की ग्लोबल डिमांड है। बाइक की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ultraviolette.com/ पर 25 नवंबर 2022 को शाम 6 बजे से की जा सकेगी।

अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने एफ77 बाइक की लिमिटेड एडिशन को भी पेश किया। इस बाइक का मोटर 30.2kw का मैक्सिमम पावर देता है और 100nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सिंगल चार्ज में यह 307 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App