युवाओं को नशे के दलदल से निकालेंगे बाहर

By: Nov 30th, 2022 12:02 am

चंडीगढ़, २९ नवंबर (ब्यूरो)

नेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस काउंसिल ऑफ इंडिया फॉर चंडीगढ़ एंड पंजाब की एक बैठक आनंद कांप्लेक्स सेक्टर-17 चंडीगढ़ में कमलजीत सिंह पंछी अध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित की गई। उस बैठक में सदस्यों ने नशे के साथ युवाओं की संलिप्तता के गंभीर मुद्दे पर चर्चा की। श्री पंछी ने कहा कि नशीले पदार्थों के धुएं में युवा नियमित रूप से अपनी जान गंवा रहे हैं और समाज में किसी को अब उनकी मदद करने और उन्हें इस घातक लत से बाहर आने के लिए प्रेरित करने के लिए आगे आना होगा। एक अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है। इसलिए हम सभी को इसके लिए एक साथ खड़ा होना होगा और चंडीगढ़ को नशामुक्त बनाने के लिए कुछ गंभीर प्रयास करने होंगे।

सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि वे लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने आम आदमी से चंडीगढ़ को नशामुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने और नशे के आदी लोगों को इससे बाहर आने में मदद करने की भी अपील की। लेट देयर बी ए स्लोगन टू, से नो टू ड्रग्स एंड चंडीगढ़ बी ड्रग्स फ्री सिटी। जो युवा ड्रग्स के प्रभाव में हैं, अब उनके लिए इससे बाहर आने का समय आ गया है। अनिल वोहरा चेयरमैन, एलसी अरोड़ा जनरल सचिव ने कहा कि नशा करने वाले अपना स्वास्थ्य, धन, शालीनता की भावना खो देते हैं। अपराधों में शामिल हो जाते हैं। इसलिए समाज से इस बुराई को मिटाने के लिए उपाय खोजने की जरूरत है। हम सभी को निश्चित उद्देश्य के साथ भारत को समृद्ध होते देखने की जरूरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App